खबरे |

खबरे |

Haryana News: सर्विस स्टेशन मालिक पर हमला, बोलेरो गाड़ी ने 2 लोगों को कुचला
Published : Apr 26, 2024, 2:07 pm IST
Updated : Apr 26, 2024, 2:07 pm IST
SHARE ARTICLE
Service station owner attacked, Bolero crushed people news in hindi
Service station owner attacked, Bolero crushed people news in hindi

घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Haryana News In Hindi: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बोलेरो गाड़ी में सवार बदमाशों ने एक सर्विस स्टेशन मालिक और उसके साथियों पर पहले लाठी-डंडों से हमला किया। इसके बाद जब भीड़ जुटने लगी तो गाड़ी के ड्राइवर ने सर्विस स्टेशन के मालिक और उनके एक सहयोगी को गाड़ी से कुचल दिया। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेवाडी के गांव मनेठी निवासी धर्मेंद्र द्वारा खोल थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार गुरुवार शाम वह अपने ही गांव के शुभम और वेदपाल के साथ वेदपाल के सर्विस स्टेशन के कुंड बैरियर पर बैठा था। तभी अचानक एक सफेद रंग की बोलेरो कैंपर आई। कार के आगे-पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं थी। पीछे वाले शीशे पर हिंदू लिखा हुआ था।

चालक ने गांव बेगपुर निवासी हरिंदर के पास कार ले जाकर रोक दी। इसके बाद कार से संदीप, सूरज, अंकित, नीरज, जितेंद्र और सोनू के अलावा दो-तीन अन्य युवक उतरे। आरोपियों ने हाथों में लिए डंडों से तीनों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।

शोर सुनकर आसपास के दुकानदार व अन्य लोग मौके पर पहुंचने लगे तो आरोपी हरिंदर ने जान से मारने की नियत से सामने से बोलेरो गाड़ी घुमाकर 80 की स्पीड से टक्कर मार दी।

आरोपियों ने सर्विस स्टेशन के मालिक वेदपाल और उसके साथी अंकित को बुरी तरह कुचल दिया। इसके बाद आरोपी बहरोड़ रोड की ओर भाग गए। इससे पहले आरोपियों ने धमकी भी दी थी कि आज भागने का मौका मिलते ही जान से मार देंगे। गंभीर हालत में वेदपाल और अंकित को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बोलेरो कैंपर चालक वेदपाल और अंकित को कुचलते हुए नजर आ रहा है। आरोपियों के हाथों में लाठियां भी दिखीं। थाना खोल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। साथ ही धर्मेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

खोल थाना प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 325, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(For more news apart from Service station owner attacked News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM