खबरे |

खबरे |

प्रधानमंत्री मोदी से मिले सांसद संजय सेठ, क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों से कराया अवगत
Published : Mar 17, 2023, 5:15 pm IST
Updated : Mar 17, 2023, 5:15 pm IST
SHARE ARTICLE
MP Sanjay Seth met Prime Minister Modi, informed about various activities of the area
MP Sanjay Seth met Prime Minister Modi, informed about various activities of the area

इस मुलाकात के क्रम में सांसद ने उन्हें हाल की अपनी गतिविधियों से अवगत कराया।

रांची (राजेश चौधरी):  सांसद संजय सेठ ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के क्रम में सांसद ने उन्हें हाल की अपनी गतिविधियों से अवगत कराया। सांसद ने परीक्षा पे चर्चा से पूर्व बच्चों के लिए हुए ड्राइंग प्रतियोगिता से अवगत कराते हुए पुरस्कृत पेंटिंग्स को प्रधानमंत्री के अवलोकन हेतु समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने बच्चों के द्वारा किए गए पेंटिंग की खूब सराहना की। इस आयोजन के लिए प्रधानमंत्री ने सांसद को साधुवाद दिया। सांसद ने हाल में ही खेलगांव में संपन्न हुए सांसद खेल महोत्सव की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी और इससे संबंधित बुकलेट उन्हें भेंट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि इस खेल महोत्सव में 5000 से अधिक खिलाड़ियों ने शिरकत की।

प्रधानमंत्री ने सांसद खेल महोत्सव के सफलतम आयोजन के लिए सांसद को बधाई और साधुवाद दिया। वही  अन्न होली मिलन समारोह में हुए कार्यक्रम से भी सांसद ने अवगत कराया और प्रधानमंत्री को बताया कि इस होली मिलन समारोह में सिर्फ  अन्न यानि मोटे अनाज से बने पकवान बनाए गए ताकि स्थानीय और छोटे किसानों और उनकी उपज के प्रति लोगों का रुझान बढ़े। श्री अन्न के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़े।

 मई के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले सांसद सांस्कृतिक महोत्सव से भी सांसद ने प्रधानमंत्री को रूबरू कराया और बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के कलाकारों के प्रमोशन और मोटिवेशन के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रांची लोकसभा क्षेत्र के कलाकारों को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराया जाएगा। आगे भी कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए काम किया जाएगा।

सेठ ने प्रधानमंत्री को रांची में चल रहे बुक बैंक से अवगत कराया और बताया कि अभी तक बुक बैंक से 3 लाख 20 हजार से अधिक पुस्तकें विद्यार्थियों के बीच वितरित की जा चुकी है। वही प्रधानमंत्री के सुझाव पर आरंभ किए गए टॉय बैंक की प्रगति की जानकारी भी सांसद ने प्रधानमंत्री को दी और बताया कि अब तक बैंक के माध्यम से 47 हजार से अधिक खिलौने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र और बच्चों के बीच वितरित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सांसद संजय सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने रांची लोकसभा क्षेत्र में चल रही सामाजिक गतिविधियों की तारीफ की है और लोकसभा क्षेत्र के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। सांसद ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज अपनी गतिविधियों को प्रधानमंत्री के समक्ष रखने का अवसर प्राप्त हुआ। समाज हित में मेरी गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी, इसके लिए प्रधानमंत्री से आशीर्वाद भी मिला। उनसे मुलाकात के बाद नई ऊर्जा और उत्साह भी मिला है।

 

Location: India, Jharkhand, Ranchi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM