Breaking News

Breaking News

Stock Market News: शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट पर विराम, सेंसेक्स 79 अंक चढ़ा
Published : Mar 16, 2023, 5:26 pm IST
Updated : Mar 16, 2023, 5:26 pm IST
SHARE ARTICLE
Sensex rises 79 points, pause in stock market for five days
Sensex rises 79 points, pause in stock market for five days

तीस शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक... सेंसेक्स 78.94 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,634.84 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले पांच दिन से जारी गिरावट पर बृहस्पतिवार को विराम लगा और कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक, ऊर्जा तथा वित्तीय शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 78 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ।  यूरोपीय बाजारों में अच्छी शुरुआत से निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा। हालांकि, स्विट्जरलैंड की वित्तीय सेवा कंपनी क्रेडिट सुइस को लेकर चिंता तथा अमेरिका में दो बैंकों के विफल होने से वैश्विक बैंकिंग प्रणाली को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं।

तीस शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक... सेंसेक्स 78.94 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,634.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 57,887.46 अंक तक गया और 57,158.69 अंक तक नीचे आया। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 17 लाभ में रहे। इसी तरह, पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.45 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 16,985.60 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 लाभ में रहे। उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार के ज्यादातर समय दोनों मानक सूचकांक नुकसान में रहे। लेकिन अंतिम घड़ी में लिवाली से बढ़त में बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले इंडिया सबसे ज्यादा 2.54 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा एशियन पेंट्स, एचयूएल, टाइटन, सन फार्मा, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड और बजाज फिनसर्व में भी प्रमुख रूप से तेजी रही।

दूसरी तरफ टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक और रिलायंस नुकसान में रहे। इनमें 3.31 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी काफी नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। क्रेडिट सुइस के नकदी बढ़ाने की योजना की घोषणा से बाजार पर अच्छा असर पड़ा।

क्रेडिट सुइस ने कहा है कि वह संकट से निपटने के लिये स्विस केंद्रीय बैंक से कोष कर्ज लेगा और अपने तीन अरब डॉलर के कर्ज को वापस लेगा। अमेरिका के बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 1,271.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Advertisement

Pratibha Thapliya 2 Child Bodybuilder Mom: Champion bodybuilder in 16 months despite illness

14 Mar 2023 7:15 PM
खर्चा कम मुनाफा डबल! इस Kisaan ने Madhumakhi Palan से कमाई में की बल्ले-बल्ले | Honey Bee Farming

खर्चा कम मुनाफा डबल! इस Kisaan ने Madhumakhi Palan से कमाई में की बल्ले-बल्ले | Honey Bee Farming

Who is Satish Kaushik? Full Biography of Satish Kaushik -Satish Kaushik Latest Bollywood News Update

Who is Satish Kaushik? Full Biography of Satish Kaushik -Satish Kaushik Latest Bollywood News Update

कभी सड़कों पर गुजारी रात | आज करोडों में खेलते हैं | BB 16 Winner MC Stan

कभी सड़कों पर गुजारी रात | आज करोडों में खेलते हैं | BB 16 Winner MC Stan

Advertisement