खबरे |

खबरे |

Rajasthan Paper Leak News: राजस्थान में पेपर लीक से बने दारोगा टॉपर समेत 14 आरोपित गिरफ्तार, 20 से 22 लाख में खरीदा...
Published : Mar 6, 2024, 11:45 am IST
Updated : Mar 6, 2024, 11:45 am IST
SHARE ARTICLE
Rajasthan Police Sub Inspector Recruitment Exam2021 Paper Leaked Case14 accused including inspector topper arrested
Rajasthan Police Sub Inspector Recruitment Exam2021 Paper Leaked Case14 accused including inspector topper arrested

बता दें कि गिरफ्तार किए गए प्रशिक्षुओं में उप निरीक्षकों की परीक्षा में टॉप करने वाला नरेश खिलेरी भी शामिल है।

  • पुलिस अकादमी परिसर में प्रशिक्षण ले रहे थे गिरफ्तार उप निरीक्षक
  • 10 आरोपितों ने करीब 20 से 22 लाख रुपये में खरीदा था पर्चा

Rajasthan Police Sub Inspector Recruitment Exam 2021 Papers Leaked Case Update News in Hindi: राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 के पर्चे लीक और मूल परीक्षार्थी के स्थान पर डमी अभ्यर्थी को बिठाने के मामले में राजस्थान स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 14 वे लोग हैं, जिनका भर्ती परीक्षा में चयन हो गया और वे फिलहाल जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर (आरपीए) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनमें से दस ने 20 से 22 लाख रुपये में लीक हुआ पर्चा खरीदा था। वहीं चार लोग ऐसे हैं, जिनके स्थान पर डमी अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी और उनका चयन हो गया। 

बता दें कि गिरफ्तार किए गए प्रशिक्षुओं में उप निरीक्षकों की परीक्षा में टॉप करने वाला नरेश खिलेरी भी शामिल है। एसओजी की टीम के आरपीए पहुंचने से पहले ही करीब एक दर्जन प्रशिक्षु उप निरीक्षक फरार हो गए। एसओजी के अधिकारियों का मानना है कि करीब 30 प्रशिक्षु उप निरीक्षक लीक हुए पर्चे और डमी अभ्यर्थी के माध्यम से नौकरी पाने में सफल हुए हैं।

फिलहाल एसओजी फरार हुए प्रशिक्षु उप निरीक्षकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। एसओजी  के अतिरिक्त महानिदेशक वी. के. सिंह ने बताया कि पर्चा लीक जयपुर कि के हसनपुरा में संचालित होने वाली रवींद्र बाल भारतीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र से ब हुआ था। परीक्षा केंद्र के अधीक्षक राजेश खंडेलवाल को गिरफ्तार किया गया है। खंडेलवार को जयपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में में पेश कर कर रिमांड पर लिया गया है। सिंह ने बताया कि जो 16 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें 14 प्रशिक्षु उप निरीक्षक, परीक्षा केंद्र के अधीक्षक राजेश खंडेलवाल एवं एक अन्य शामिल हैं। दो अन्य प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की म जा रही है। एसओजी की जांच में अभी और गिरफ्तारियां भी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार को पूरी भर्ती परीक्षा ही निरस्त करने का सुझाव कुछ भाजपा नेताओं ने दिया है.

महिला के स्थान पर पुरुष पेपर देने बैठे: मीणा ने दावा किया कि एक महिला परीक्षार्थी के स्थान पर पुरुष ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद महिला का चयन हो गया, वह अभी आरपीए में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली काग्रेस सरकार में 50 प्रतिशत भर्ती परीक्षाओं में फर्जी लोगों का चयन हुआ है।

(For more news apart fromRajasthan Police Sub Inspector Recruitment Exam 2021 Papers Leaked Case Update News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)

Location: India, Rajasthan, Jaipur

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM