खबरे |

खबरे |

फिल्म ‘स्पेशल 26’ के अंदाज़ मे CBI अधिकारी बन बदमाशों ने लुटी दुकान, चार गिरफ्तार
Published : May 10, 2023, 6:57 pm IST
Updated : May 10, 2023, 6:57 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

पुलिस ने कहा कि दुकान से जाते वक्त वे वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए।

New Delhi:  पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ के अंदाज में सीबीआई का अधिकारी बन जेवरात की दुकान से 40 लाख रुपये नकदी और सोना लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपियों की पहचान संदीप भटनागर (54), पवन गुप्ता (47), योगेश कुमार (58) और हिमांशु (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी भटनागर “स्पेशल26’’ से प्रभावित है और संदिग्ध रूप से गिरोह का सरगना है। पुलिस ने कहा कि उसने लूट की साज़िश रची और अपने साथियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि 17 अप्रैल को एक महिला समेत छह लोग सीबीआई अधिकारी बनकर शाहदरा के फर्श बाजार में एक जौहरी की दुकान में घुसे और पीड़ित से कहा कि उनके पास जानकारी है कि वह सोने के अवैध कारोबार में शामिल है।

पुलिस के मुताबिक, लुटेरों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए एक करोड़ रुपये देने की धमकी दी। एजेंसी की ओर से कार्रवाई के डर से पीड़ित ने 40 लाख रुपये नकद और 500 ग्राम सोना उन्हें दे दिया।

पुलिस ने कहा कि दुकान से जाते वक्त वे वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए।

अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान हो सकी और चारों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया गया। यादव ने बताया कि लूट के दौरान भटनागर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का उच्च अधिकारी बना जबकि उसके साथियों ने उसके मातहत कर्मचारियों की भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया कि लुटेरों के पास सीबीआई के फर्जी पहचान पत्र थे और वे अपने हाथों में वॉकी-टॉकी पकड़े हुए थे। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से 11 लाख रुपये, 104 ग्राम सोना, डीवीआर और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM