खबरे |

खबरे |

JU Student Death Case: छात्र के साथ हुई थी रैगिंग और यौन उत्तपीड़न, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
Published : Aug 23, 2023, 11:48 am IST
Updated : Aug 23, 2023, 11:48 am IST
SHARE ARTICLE
JU(FILE PHOTO)
JU(FILE PHOTO)

पुलिस के अनुसार जिन 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें बस एक की सक्रिय भूमिका नहीं थी।

कोलकाता:  यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में छात्रावास के दूसरे मंजिल से गिरकर जान गंवाने वाले प्रथम वर्ष के विद्यार्थी को इस घटना से महज कुछ मिनट पहले निर्वस्त्र कराकर वहां घूमाया गया था। कोलकाता पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जांचकर्ताओं ने यह भी पाया कि पीड़ित किशोर के साथ ‘यौन छेड़खानी भी की गई थी’ तथा विश्वविद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों समेत 12 लोगों ने इस पूरे प्रकरण में सक्रिय भूमिका निभायी थी।

पुलिस के अनुसार जिन 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें बस एक की सक्रिय भूमिका नहीं थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘ किशोर की निश्चित तौर पर रैगिंग की गई थी और उसे कमरा नंबर 70 में जबरन कपड़े उतरवाकर गलियारे में निर्वस्त्र घुमाया गया। हमारे पास सबूत हैं।’’

नौ अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर के समीप मुख्य छात्रावास के दूसरे तल की बालकनी से कथित रूप से गिरने के बाद किशोर छात्र की मौत हो गई थी। उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि वह रैगिंग और यौन उत्पीड़न का शिकार थे।

कोलकाता पुलिस जांचकर्ताओं को गिरफ्तार आरोपियों में से एक द्वारा बनाया गया एक व्हाट्सएप ग्रुप मिला है, यह "पुलिस को गुमराह करने" के लिए किया गया था। अधिकारी ने कहा, "जांच से यह भी पता चला कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को गुमराह करने की योजना बनाई थी ताकि रैगिंग वाले हिस्से को छुपाया जा सके।"

विश्वविद्यालय के दो अन्य छात्रों को जांच के संबंध में पूछताछ के लिए जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM