खबरे |

खबरे |

What Is Cyber Kidnapping ? अमेरिका से सामने आया साइबर किडनैपिंग का मामला, किडनैपर्स ऐसे फैलाते हैं जाल
Published : Jan 3, 2024, 2:49 pm IST
Updated : Jan 3, 2024, 2:49 pm IST
SHARE ARTICLE
What Is Cyber Kidnapping
What Is Cyber Kidnapping

आपको बता दें कि चीन का एक 17 वर्षीय छात्र शुक्रवार को लापता हो गया था. उन्हें आखिरी बार एक दिन पहले साल्ट लेक सिटी से लगभग...

What Is Cyber Kidnapping  ?  अमेरिका के यूटा से साइबर किडनैपिंग का एक मामला सामने आया है. यहां एक चीनी छात्र पिछले एक हप्ते से गायब था जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला है. मिली जानकारी के अनुसार यह उनके परिवार से लगभग 80,000 डॉलर वसूलने के लिए "साइबर किडनैपिंग" का मामला है।

आपको बता दें कि चीन का एक 17 वर्षीय छात्र शुक्रवार को लापता हो गया था. उन्हें आखिरी बार एक दिन पहले साल्ट लेक सिटी से लगभग 48 किलोमीटर दूर रिवरडेल स्थित उनके घर पर देखा गया था। रिवरडेल पुलिस ने शुरू में कहा कि उनका मानना ​​है कि छात्र को उसके घर से जबरन ले जाया गया था। पुलिस ने बताया कि छात्र रविवार रात रिवरडेल से करीब 40 किलोमीटर दूर एक स्थान पर सुरक्षित पाया गया।

पुलिस ने कहा कि छात्र को किसी ने बताया था कि चीन में उसका परिवार खतरे में है और उसे दूर रहना होगा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसे (छात्र को) यह जानकारी किससे मिली. इसी बीच उनके परिवार को फिरौती की मांग वाला एक पत्र और छात्र की एक तस्वीर मिली, जिससे पता चला कि छात्र का अपहरण कर लिया गया है और उसकी जान को खतरा है. परिवार ने उसे ढूंढने से पहले 80,000 डॉलर की फिरौती दी।

क्या होता है साइबर किडनैपिंग

 बता दें कि 'साइबर किडनैपिंग' तब होता है जब कोई व्यक्ति पीड़ित की सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर नियंत्रण कर लेता है और फिरौती मिलने तक नियंत्रण नहीं छोड़ता है। इसमें वर्चुअल किडनैपर्स  ऑनलाइन ही व्यक्ति को कंट्रोल करता है. वह उसे कॉल या मैसेज कर उसे बताता है कि उसका कोई अपना खतरे में है. पीड़ित को वह बंदी की तरह रहने को मजबूर करता है. फिर उसकी तस्वीर लेकर उसके परिवार को भेजता है और फिरौती की मांग करता है.

 

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM