खबरे |

खबरे |

संरा ने पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की का नाम ‘वैश्विक आतंकवादी’ की सूची में डाला
Published : Jan 17, 2023, 11:41 am IST
Updated : Jan 17, 2023, 11:41 am IST
SHARE ARTICLE
UN lists Pakistani terrorist Abdul Rehman Makki as 'Global Terrorist'
UN lists Pakistani terrorist Abdul Rehman Makki as 'Global Terrorist'

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में जन्मा मक्की लश्कर का उप प्रमुख और जेयूडी/एलईटी की राजनीतिक मामलों की शाखा का प्रमुख है।

संयुक्त राष्ट्र :  संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादियों के रूप में नामित किया है। इस सूची में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करने, उन पर यात्रा और हथियार संबंधी प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है।

भारत एवं अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव से चीन के हाथ खींचने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति ने सोमवार को जमात-उद-दावा (जेयूडी)/लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद के रिश्तेदार 68 वर्षीय मक्की को नामित आतंकवादियों की सूची में शामिल किया।

प्रतिबंध समिति ने मक्की का नाम इस सूची में शामिल करने का कारण बताते हुए कहा कि मक्की और अन्य लश्कर/जेयूडी के गुर्गे ‘‘धन जुटाने, भर्ती करने, युवाओं को हिंसा के लिए कट्टरपंथी बनाने और भारत में विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में हमलों की साजिश रचने में शामिल रहे हैं।’’

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में जन्मा मक्की लश्कर का उप प्रमुख और जेयूडी/एलईटी की राजनीतिक मामलों की शाखा का प्रमुख है।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मक्की ने लश्कर के विदेश संबंध विभाग के प्रमुख और शूरा (शासी निकाय) के सदस्य के रूप में भी काम किया।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) 1267 प्रतिबंध समिति ने कहा कि ‘‘भारत सरकार द्वारा वांछित’’ मक्की को आईएसआईएल या अल-कायदा से जुड़े होने, ‘‘उनके लिए वित्तपोषण करने, साजिश रचने, सुविधा प्रदान करने, तैयारी, या कार्यों या गतिविधियों के संयोजन में भाग लेने’’, इनके नाम पर या उनके समर्थन में ‘‘भर्ती करने’’ अथवा उन्हें मदद पहुंचाने वाले कार्य करने और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर लश्कर-ए-तैयबा का सहयोग करने के कारण इस सूची में शामिल किया गया है।

मक्की अमेरिका द्वारा नामित आतंकवादी है और जेयूडी की मरकजी (सेंट्रल) टीम और दावती (धर्मांतरण) टीम का सदस्य है।

प्रतिबंध समिति ने कहा, ‘‘मक्की को 15 मई, 2019 को पाकिस्तान सरकार ने गिरफ्तार किया था और वह लाहौर में घर में नजरबंद था। 2020 में एक पाकिस्तानी अदालत ने मक्की को आतंकवाद के वित्तपोषण का दोषी ठहराया और उसे जेल की सजा सुनाई।’’

इस्लामाबाद का सदाबहार दोस्त चीन बार-बार भारत और उसके सहयोगियों द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को सूचीबद्ध करने के प्रयासों पर रोक लगाता रहा है।

पिछले साल जून में चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव को अंतिम क्षण में बाधित कर दिया था।

प्रतिबंध समिति ने कहा कि मक्की लश्कर और जेयूडी में नेतृत्व के पदों पर रहा है, वह लाल किले पर हुए लश्कर के हमले सहित प्रमुख हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है या इसमें शामिल रहा है। लश्कर के छह आतंकवादियों ने 22 दिसंबर, 2000 को लाल किले पर धावा बोल दिया था और किले की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी।

रामपुर हमले में लश्कर के पांच आतंकवादियों ने एक जनवरी, 2008 को रामपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर हमला किया था जिसमें सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हो गए थे और एक रिक्शा चालक की मौत हो गई थी।

26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों को ‘‘भारत में लश्कर द्वारा सबसे दुस्साहसी हमला’’ बताते हुए समिति ने कहा कि पाकिस्तान से लश्कर के 10 आतंकवादियों ने पूर्व निर्धारित लक्ष्यों के साथ मुंबई में अरब सागर के रास्ते प्रवेश किया, जिनमें से आमिर अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया और बाकी मारे गए।

12-13 फरवरी, 2018 के करण नगर, श्रीनगर हमले में लश्कर फिदायीन (आत्मघाती दस्ते) ने श्रीनगर के करण नगर इलाके में सीआरपीएफ (23 बटालियन) के शिविर पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

समिति ने कहा कि 30 मई, 2018 के खानपोरा, बारामूला हमले में लश्कर के आतंकवादियों ने तीन नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि 14 जून, 2018 के श्रीनगर हमले में वरिष्ठ पत्रकार और ‘राइजिंग कश्मीर’ के प्रधान संपादक शुजात बुखारी और उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) को लश्कर के आतंकवादियों ने गोली मार दी थी।

नवंबर 2010 में अमेरिकी वित्त विभाग ने मक्की को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी की सूची में शामिल किया था। अमेरिकी विदेश विभाग के ‘रिवॉर्ड्स फॉर जस्टिस प्रोग्राम’ ने मक्की के बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख अमेरिकी डॉलर तक का इनाम देने की पेशकश की है।

मक्की अमेरिका द्वारा फॉरेन टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन (एफटीओ) घोषित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), में नेतृत्व के विभिन्न पदों पर रहा है। उसने लश्कर के अभियानों के लिए धन जुटाने में भी भूमिका निभाई है।.

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM