खबरे |

खबरे |

Bird Flu in India: भारत में 4 साल का बच्चा हुआ बर्ड फ्लू का शिकार, WHO ने की पुष्टि
Published : Jun 13, 2024, 10:36 am IST
Updated : Jun 13, 2024, 10:36 am IST
SHARE ARTICLE
Bird Flu in India
Bird Flu in India

बर्ड फ्लू के मामले अब तक सिर्फ पक्षियों में ही पाए जाते थे लेकिन अब यह इंसानों में भी पाए जाने लगे हैं.

4-year-old child became a victim of bird flu in India News in Hindi: अमेरिका समेत कई देशों में बर्ड फ्लू का कहर जारी है. इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अलर्ट जारी किया था, लेकिन इस बीच भारत में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं. इस साल बर्ड फ्लू का पहला मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है। जिसमें 4 साल के बच्चे में बर्ड फ्लू का संक्रमण पाया गया है. जिसकी पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है. आइए जानते हैं बर्ड फ्लू के लक्षण और इसके बचाव के बारे में।

बर्ड फ्लू के लक्षण

दरअसल, बर्ड फ्लू के मामले अब तक सिर्फ पक्षियों में ही पाए जाते थे लेकिन अब यह इंसानों में भी पाए जाने लगे हैं.इस साल इंसानों में बर्ड फ्लू संक्रमण का पहला मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है। जिसमें एक चार साल का बच्चा इसका शिकार हो गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 4 साल का एक बच्चा H9N2 वायरस के कारण होने वाले बर्ड फ्लू से संक्रमित हो गया है। फरवरी माह में बच्चे को सांस लेने में दिक्कत, तेज बुखार, पेट में तेज दर्द आदि की समस्या हुई। यह बर्ड फ्लू का पहला लक्षण है.

भारत में इंसानों में बर्ड फ्लू

गौरतलब है कि भारत में इंसानों में H9N2 बर्ड फ्लू संक्रमण का यह दूसरा मामला है. बर्ड फ्लू का पहला मामला 2019 में सामने आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, H9N2 वायरस देश में हल्की बीमारी का कारण भी बन सकता है। इतना ही नहीं, भविष्य में इंसानों में बर्ड फ्लू संक्रमण के कुछ मामले भी सामने आ सकते हैं. फिलहाल हम आपको बता दें कि अगर आप बर्ड फ्लू से बचना चाहते हैं तो चिकन, अंडे आदि का सेवन न करें 

इसके अलावा, संक्रमित पक्षियों और उनकी बीट के संपर्क से बचें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। खाने से पहले अपने हाथ बार-बार साबुन और पानी से धोएं। खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को टिश्यू या हाथ से ढकें।

(For More News Apart from 4-year-old child became a victim of bird flu in India News in Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)
 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM