खबरे |

खबरे |

मौत के 2 महीने बाद पूरी हुई नर्स की अंतिम इच्छा, आत्महत्या के बाद स्वास्थ्य विभाग ने किया तबादला
Published : Feb 28, 2023, 6:56 pm IST
Updated : Feb 28, 2023, 6:56 pm IST
SHARE ARTICLE
Nurse's last wish fulfilled after 2 months of death, health department transferred after suicide
Nurse's last wish fulfilled after 2 months of death, health department transferred after suicide

आत्महत्या के 2 महीने बाद स्वास्थ्य विभाग ने दरियादिली दिखाई और महिला कर्मचारी का तबादला कर दिया.

मध्य प्रदेश में एक स्वास्थ्य विभाग  में काम क्र रही महिला कर्मचारी को जीते जी कई मिन्नतों के बाद भी तबादला नहीं मिल पाया लेकिन जब महिला कर्मचारी ने तंग आकर  मौत को गले लगा लिया तो आत्महत्या के 2 महीने बाद स्वास्थ्य विभाग ने दरियादिली दिखाई और महिला कर्मचारी का तबादला कर दिया.  यह आदेश अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
 

शिवपुरी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोड़ में 4 सालों तक लगातार तन्वी दबड़े ने परिवार से दूर रहकर अपनी सेवाएं दीं. नर्स तन्वी ने कई बार लिखित आवेदन देकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाते हुए भोपाल के आसपास कहीं भी तबादला देने की मांग उठाई. तबादला नहीं होने से परेशान तन्वी ने खुदकुशी कर ली. 20 दिसंबर 2022 को तन्वी सरकारी आवास में बेहोश मिली थी, जिसके बाद उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी दुखद मौत हो गई.

शिवपुरी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोड़ में तन्वी दबड़े ने अपने परिवार से दूर रहकर 4 साल तक लगातार अपनी सेवाएं दी. नर्स तन्वी ने कई बार लिखित आवेदन देकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाते हुए भोपाल के आसपास कहीं भी तबादला करने की मांग उठाई.  लेकिन स्वास्थ्य विभाग  के कान पर जूं तक नहीं रेंगी  तबादला न होने से तन्वी ने आत्महत्या कर ली। 

बता दें कि 20 दिसंबर 2022 को तन्वी सरकारी आवास पर बेहोशी की हालत में मिली थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई. आपको बता दें कि शिवपुरी पुलिस मामले की जांच  कर रही है।  जानकारी के मुताबिक तबादला नहीं होने से तन्वी काफी परेशान थी और शायद इसी के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया .

इस घटना के 2 महीने बाद स्वास्थ्य विभाग में महिला नर्स का तबादला शिवपुरी से रायसेन कर दिया. इसका आदेश भी जारी हो गया है. मामले की सफाई देते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि  तन्वी की मौत की जानकारी राजधानी भोपाल भेज दी गई थी लेकिन किसी कारण से त्रुटि से तबादला सूची में तन्वी का नाम भी आ गया. 
 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM