खबरे |

खबरे |

Mukesh Ambani Death Threat News : मुकेश अंबानी से मांगी गई 400 करोड़ रुपये की फिरौती, जान से मारने की दी धमकी
Published : Oct 31, 2023, 12:09 pm IST
Updated : Oct 31, 2023, 12:09 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

बता दें कि धमकी देनेवाले शख्स ने ईमेल के जरिए ये धमकी दी है.

Mukesh Ambani Death Threat News in hindi : एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी देने वाले शख्स ने 400 करोड़ रुपये की मांग की है. बता दें कि इससे पहले भी मुकेश अंबानी को दो बार धमकियां मिल चुकी हैं. पहली बार मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये और दूसरी बार 200 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. वहीं अब फिरौती की रकम बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर ही है.

बता दें कि धमकी देनेवाले शख्स ने ईमेल के जरिए ये धमकी दी है. खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस हरकत में है और अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

सोमवार को भेजे गए ईमेल में कहा गया कि अगर पुलिस मुझे ढूंढ नहीं सकती और गिरफ्तार भी नहीं कर सकती. तीसरा धमकी भरा ईमेल भी पिछले दो धमकी भरे ईमेल वाले पते से ही आया था. तीसरे मेल में रकम दोगुनी कर 400 करोड़ रुपये कर दी गई है.

27 अक्टूूर को आया पहला ईमेल

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी को पहला ईमेल 27 अक्टूबर को आया था. ईमेल में शख्स ने 20 करोड़ की मांग की थी. इसके बाद धमकी देनेवाले ने कीमत बढा दी और रकम 200 करोड़ कर दी. धमकी कहा गया कि अगर रुपय ना मिला तो गोली मार दी जाएगी।

जांच मे जुटी मुंबई पुलिस

इस बीच मुंबई पुलिस दोनों मेल की जांच करने और भेजने वाले की लोकेशन का पता लगाने में जुटी है. पुलिस ने बेल्जियम की एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) कंपनी से भेजे गए धमकी भरे ईमेल के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इंटरपोल से मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि इसका आईपी एड्रेस बेल्जियम का है और यह मेल shadabchan@mailfence.com से भेजा गया है। पुलिस का मानना ​​है कि धमकी देने वाला व्यक्ति दूसरे देश का हो सकता है। गुमराह करने के लिए यह बेल्जियन वीपीएन का इस्तेमाल कर रहा है।

पुलिस मुझे ट्रैक नहीं कर सकती

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईमेल में कहा गया है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी सुरक्षा कितनी कड़ी है. पुलिस मुझे ट्रैक कर गिरफ्तार नहीं कर सकती. इस बार रकम 400 करोड़ है.

वहीं 27 अक्टूबर को भेजे गए पहले धमकी भरे ईमेल में लिखा था, 'IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in india'. फिर 28 अक्टूबर को कहा गया कि ईमेल का जबाब नहीं तो अब रकम 200 है.

अंबानी के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।

(For more news apart from Mukesh Ambani Death Threat News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ 2 ਸਕੇ ਭਰਾਵਾਂ ਨੇ ਛੋਟੀ ਉਮਰ \'ਚ ਬਣਾ ਦਿੱਤੇ World Records,12 ਸਾਲਾ ਮਨਨ ਨੇ 8 ਮਿੰਟ 8 ਸਕਿੰਟ \'ਚ....

26 Jul 2024 4:20 PM

ਸੋਨੇ ਦੇ ਗਹਿਣੇ ਖਰੀਦਣ ਦਾ ਹੁਣ ਸਹੀ ਸਮਾਂ ! ਸੋਨੇ-ਚਾਂਦੀ ਦੀਆਂ ਕੀਮਤਾਂ \'ਚ ਲਗਾਤਾਰ ਤੀਜੇ ਦਿਨ ਆਈ ਕਮੀ

26 Jul 2024 4:04 PM

ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਗੱਬਰੂ Manminder ਅਤੇ Scotland ਦੀ ਗੋਰੀ Abbey ਨੇ ਪਹਿਲਾਂ Youtube \'ਤੇ ਜਿੱਤਿਆ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਦਾ ਦਿਲ....

24 Jul 2024 5:43 PM

\"ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ Ignore ਕਰਕੇ ਸਾਡੇ ਲੋਕਾਂ ਨਾਲ ਦੁਸ਼ਮਣੀ ਕੱਢੀ ਗਈ\"

24 Jul 2024 5:39 PM

ਕੈਨੇਡਾ ਤੋਂ ਵਾਪਸ ਆਉਣਗੇ ਪੰਜਾਬੀ! ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰੀ ਨਾਲ ਮਚੀ ਹਾਹਾਕਾਰ, ਭਾਰਤੀਆਂ \'ਤੇ ਕਿੰਨਾਂ ਅਸਰ ਦੇਖੋ ਰਿਪੋਰਟ

24 Jul 2024 5:35 PM

ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਕੇਂਦਰੀ ਬਜਟ ’ਤੇ ਜਤਾਈ ਨਿਰਾਸ਼ਾ.. ਕਹਿੰਦੇ “ਸ਼ੋਸ਼ੇਬਾਜ਼ੀ ਹੈ ਕੇਂਦਰੀ ਬਜਟ”, ਸੋਨਾ-ਚਾਂਦੀ ਦੀ ਥਾਂ..

24 Jul 2024 5:32 PM