खबरे |

खबरे |

Salman Khan House Firing News: अब पंजाब से जुड़े सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के तार
Published : Apr 17, 2024, 3:57 pm IST
Updated : Apr 19, 2024, 5:13 pm IST
SHARE ARTICLE
Salman Khan House Firing Connection of Jalandhar Punjab
Salman Khan House Firing Connection of Jalandhar Punjab

अब इस फारिंग मामले के तार पंजाब के जालंधर जिले से जुड़े होने की भी खबर आ रही हैं।

Salman Khan House Firing News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब इस फारिंग मामले के तार पंजाब के जालंधर जिले से जुड़े होने की भी खबर आ रही हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार के पश्चिम चंपारण निवासी सागर पाल (21) और गुजरात निवासी विक्की गुप्ता (24) को गिरफ्तार किया है. सागर पाल के पिता जोगिंदर शाह ने कहा- ''उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि उनका बेटा सलमान खान के घर पर फायरिंग करके लौटा है. मुझे खुद आश्चर्य है कि वह जालंधर की बजाय मुंबई कैसे पहुंच गया. वह लंबे समय से जालंधर में ही रह रहा है.'' एक मजदूर के रूप में काम कर रहा है.

सागर के परिवार से मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस की टीम पूछताछ कर चुकी है. सागर के परिवार के किसी भी सदस्य को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि सागर का पूरा परिवार मजदूर है. पूरा परिवार मजदूरी करके गुजारा करता है। जोगिंदर शाह का बयान सामने आने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने जालंधर पुलिस से संपर्क किया है. हालांकि, इस संबंध में किसी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है क्योंकि मुंबई पुलिस से जुड़े सूत्रों से पता चला है कि सागर पहले जालंधर में था.

जालंधर में ही वह किसी तीसरे व्यक्ति के माध्यम से लॉरेंस गिरोह के संपर्क में आया। इसलिए मुंबई पुलिस इस मामले में जालंधर से जानकारी जुटा रही है। सागर पाल और विक्की गुप्ता ने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी. 2 दिन बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. मुंबई पुलिस ने कोर्ट में दोनों आरोपियों की 14 दिन की रिमांड मांगी थी. मुंबई की एक अदालत ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। 

मुंबई पुलिस ने कोर्ट में कहा कि गोलीबारी के बाद दोनों आरोपियों ने रेलवे ट्रैक पार किया, अपने कपड़े बदले और भागने की कोशिश की.

दोनों आरोपी ने 14 अप्रैल को फायरिंग से पहले 3 बार अभिनेता के घर पर रेकी की गई थी। दोनों आरोपी सलमान खान के पनवेल फार्महाउस से महज 10 किमी दूर रह रहे थे. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि क्या वे फार्महाउस को ही निशाना बनाना चाहते थे. पुलिस ने तर्क दिया कि यह एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट है और इसके तार बिहार और गुजरात से भी जुड़े हैं. हम अपनी जांच का विस्तार हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार और गुजरात तक करना चाहते हैं। इसके अलावा पुलिस ने कोर्ट में लॉरेंस के भाई अनमोल की फेसबुक पोस्ट और सलमान खान पर पिछले हमलों का भी जिक्र किया.

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जिस हथियार से घटना को अंजाम दिया गया, वह अभी तक बरामद नहीं हुआ है. हम आगे की जांच करना चाहते हैं कि इन आरोपियों को बाइक और अन्य सामान किसने मुहैया कराया। इस घटना का मास्टरमाइंड कौन है यह भी जांच का हिस्सा होगा. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सलमान खान से मिलने उनके घर पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस को सलमान की सुरक्षा बढ़ाने का भी आदेश दिया है.

(For more news apart from Salman Khan House Firing Connection of Jalandhar Punjab, stay tuned to Rozana Spokesman hindi) 


 

Tags: punjab

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM