खबरे |

खबरे |

झगड़ों के अलग-अलग मामलों के समान बता पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, Fact Check रिपोर्ट
Published : Feb 1, 2024, 4:04 pm IST
Updated : Feb 1, 2024, 4:04 pm IST
SHARE ARTICLE
 Fact Check 2 separate old video collage viral with misleading claim
Fact Check 2 separate old video collage viral with misleading claim

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहे दोनों मामले पुराने और असंबंधित हैं।

RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर 2 वीडियो का एक कोलाज वायरल हो रहा है। पहले वीडियो में 2 लोग झगड़ते नजर आ रहे हैं और दूसरे वीडियो में एक शख्स अपने साथ हुई पिटाई की जानकारी देता दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का है जहां एक सिख व्यक्ति की पिटाई की गई और उसकी पगड़ी उतारी गई।

फेसबुक पेज "जॉन डीरे लवर्स" ने वायरल वीडियो का एक कोलाज शेयर किया और लिखा, "दिल्ली एयरपोर्ट पर लड़ाई/ जब सरदार व्यक्ति की पगड़ी उतारी तो फिर देखें आगे क्या हुआ।"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहे दोनों मामले पुराने और असंबंधित हैं।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इन दोनों वीडियो को ध्यान से देखा और सुना।

पहला वीडियो- इस वीडियो में पिटाई की जगह पर इंडो-कैनेडियन ट्रांसपोर्ट कंपनी का कॉरिडोर बॉक्स देखा जा सकता है।

दूसरा वीडियो- इस वीडियो में जो शख्स पिटाई की बात कर रहा है उसने जगह का नाम बैंटर क्लब बताया है।

अब हमने इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड सर्च के जरिए खबरें तलाशनी शुरू कीं।

"दोनों वायरल वीडियो पुराने हैं"

पहले वीडियो के लिए कीवर्ड सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर 30 मई 2022 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला। यहां मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का बताया गया।

YT ShortsYT Shorts

चूंकि इस वीडियो में इंडो-कैनेडियन ट्रांसपोर्ट कंपनी का कॉरिडोर बॉक्स देखा जा सकता है, इसलिए हमने संबंधित कीवर्ड के साथ इसे खोजना शुरू किया। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रही जगह हमें कई वीडियो ब्लॉग में दिखा। आपको बता दें कि इंडो-कैनेडियन का यह बस कॉरिडोर बॉक्स आईजीआई एयरपोर्ट पर टर्मिनल 3 पर पिलर नंबर 18 के सामने मौजूद है।

दूसरा वीडियो

हमने इस वीडियो के लिए भी कीवर्ड सर्च से शुरुआत की। आपको बता दें कि यह मामला 13 मार्च 2022 को दिल्ली के बैंटर क्लब में हुआ था। इस मामले को लेकर खबर भी प्रकाशित की गयी थी। आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक, जगजोत सिंह नाम का शख्स दिल्ली के बैंटर क्लब में अपना जन्मदिन मनाने जाता है, जहां बाउंसरों द्वारा कहासुनी होने पर जगजोत के साथ मारपीट की गई।

इस मामले को लेकर मार्च 2022 में वायरल हुई खबरें और ट्वीट नीचे क्लिक कर देखे जा सकते हैं।

आपको बता दें कि हमने इस मामले पर जगजोत सिंह से बात करने की कोशिश की है। उनके साथ सम्पर्क होते ही यह लेख अपडेट कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में वायरल दावे को भ्रामक पाया है। वायरल हो रहे दोनों मामले पुराने और असंबंधित हैं।

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM