खबरे |

खबरे |

यह वायरल वीडियो मियांवाली एयरबेस पर हुए आतंकी हमले का नहीं है, पढ़ें Fact Check रिपोर्ट
Published : Nov 6, 2023, 3:47 pm IST
Updated : Nov 6, 2023, 3:47 pm IST
SHARE ARTICLE
 Fact Check Old video of PTI supporters attacking Mianwali Airbase viral as recent
Fact Check Old video of PTI supporters attacking Mianwali Airbase viral as recent

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया।

आरएसएफसी (टीम मोहाली)- 4 नवंबर 2023 को पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकी हमले की खबर सामने आई। इस हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने 9 आतंकियों को मार गिराया था। इस हमले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हवाई जहाज को जलते हुए देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि विमान जलने का ये वीडियो पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर हुए हालिया आतंकवादी हमले का है।

एक पंजाबी मीडिया आउटलेट ने इस घटना पर  लाइव प्रसारित करते हुए  लिखा, 'पाकिस्तान में आतंकी हमला, पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर हमला'

आपको बता दें कि इस वीडियो को कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने भी इसी दावे के साथ शेयर किया है, जिसका स्क्रीनशॉट नीचे देखा जा सकता है।

ViralViral

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद गुस्साए समर्थकों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था।।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल वीडियो पुराना है

हमें PakChronicle  की 11 मई 2023 की खबर में शेयर किए गए इस वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट मिला। खबर को शेयर करते हुए शीर्षक दिया गया, ''पीटीआई के प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय प्रतीकों को निशाना बनाया''

PCPC

मौजूद जानकारी के मुताबिक, ''यह तस्वीर पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस की है जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद गुस्साए समर्थकों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था।''

इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च किया तो हमें इस मामले से जुड़ी कई खबरें मिलीं।

"क्या था असल मामला"

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को 9 मई 2023 को भ्रष्टाचार के आरोप में नाटकीय रूप से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद इमरान के समर्थकों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था और प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। हिंदुस्तान टाइम्स और बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक, चीन द्वारा पाकिस्तान को दिए गए F-6 डमी विमान को मियांवाली एयरबेस पर प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था।

इस खबर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

निष्कर्ष: रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। यह वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद गुस्साए समर्थकों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM

सोनू सूद के लिए फैंस का प्यार देखिए! एक्टर के जन्मदिन पर बनाई खास पेंटिंग

11 Aug 2023 6:56 PM

हिमाचल जाने वाले सावधान! आंख झपकते ही हुआ हादसा, JCB पर गिरी चट्टानें

19 Jul 2023 7:00 PM