खबरे |

खबरे |

T20 World Cup 2024 Semifinal News: कल ही खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल, यहां जानें कब-कहां फ्री में देख सकेंगे मुकाबला
Published : Jun 26, 2024, 4:48 pm IST
Updated : Jun 26, 2024, 4:48 pm IST
SHARE ARTICLE
T20 World Cup Semi Final Live Streaming know when where watch
T20 World Cup Semi Final Live Streaming know when where watch

भारत इंग्लैंड से भिड़ेगा तो आफगानिस्तान साउथ अफ्रीका से. 

T20 World Cup 2024 Semifinal Match News:  टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल तक पहुंच चुका है. यहां खास बात यह है कि कल यानी 27 जून को वर्ल्ड कप का एक नहीं बल्कि दोनों सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. जी, हां दोनों सेमीफाइनल मैच एक ही दिन खेला जाएगा. बता दे कि लोकल टाइमिंग के हिसाब से तो दोनों सेमीफाइनल मैच अलग-अलग दिन खेले जाएंगे, पर भारतीय समय के अनुसार दोनों  सेमीफाइनल मैच एक ही दिन खेले जाएंगे. 

इस बार सेमीफाइनल में भारत के साथ-साथ साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड ने जगह बनाई है. जहां भारत इंग्लैंड से भिड़ेगा तो आफगानिस्तान साउथ अफ्रीका से. 

सेमीफाइनल का पहला मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान  के बीच है. इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होंगी.  ये दोनों मुकाबला यह फैसला  करेगा कि आखिर फाइनल में कौन सी दो टीम आपस में भिड़ेगी और कौन टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ताज अपने नाम करेगा. फिलहाल सभी की नजरें कल के दोनों सेमीफाइनल मैच पर है. तो चलिए यहां हम आपको बताते हैं कि ये रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला आप कहां और कब 'फ्री' में लाइव  देख सकते हैं.

पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान(SA vs Afg Semi Final  )

कल पहला सेमीफाइनस  साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुयाना के त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा. 

आप इस रोमांचक मुकबले का  लाइव टेलीकास्ट Star Sports पर देख सकते हैं. जबकि आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में Hotstar पर भी देख सकते हैं.

दूसरा सेमीफाइनल भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG Semi Final )

2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है. वहीं कल जीत का लक्ष्य लेकर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे  सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेगी. 

भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच यह रोमांचक सेमीफाइनल  मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट Star Sports किया जाएगा. जबकि आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में Hotstar पर देख सकते हैं.

बता दे कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच खेले गए हैं. दोनों ही टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं. वहीं कल का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बड़ा है. क्योंकि यह मुकाबला उन्हें फाइनल में ले जाने और टी20 वर्ल्ड कप का ताज अपने नाम करने का एक ही मौका होगा. 

बात अगर मुकाबले के दौरान मौसम की करे तो इस दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अगर बारिश होती है और मैच रद्द हुआ तो भारत सीधे तौर पर फाइनल में पहुंच जाएगा।


(For More News Apart from T20 World Cup Semi Final Live Streaming know when where watch ind vs eng match free, Stay Tuned To Rozana Spokesman)

Location: International

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM