खबरे |

खबरे |

पांच सुत्री मांगों को लेकर शोषित इंकलाब पार्टी एवं काउंसिल ऑफ इस्लामिक रिसर्च सेंटर ने दिया धरना
Published : Sep 6, 2023, 4:34 pm IST
Updated : Sep 6, 2023, 4:34 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

धरना को संबोधित करते हुए नागमणि ने कहा कि स्वर्ण समाज की आबादी 10 है और उनको 10 आरक्षण मिल गया...

पटना, (संवाददाता): शहीद जगदेव स्मारक, जगदेव पथ चौराहा, बेली रोड, पटना पर बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 49वीं शहादत दिवस पर शोषित इंकलाब पार्टी एवं काउंसिल ऑफ इस्लामिक रिसर्च सेंटर की ओर से पांच सुत्री मांगों को लेकर धरना दिया। धरना पर बड़ी तादाद में लोगों ने भाग लिया। धरना का नेतृत्व शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि एवं काउंसिल ऑफ इस्लामिक रिसर्च सेंटर के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहजहां अहमद संयुक्त रूप से कर रहे थे।

धरना को संबोधित करते हुए नागमणि ने कहा कि स्वर्ण समाज की आबादी 10 है और उनको 10 आरक्षण मिल गया यानि शत-प्रतिषत आरक्षण मिल गया मैं उसका स्वागत करता हूँ। लेकिन पिछड़े वर्ग की आबादी 52 है, उनको 27 आरक्षण का ही लाभ मिल पा रहा है। ऐसे में 27 आरक्षण को बढ़ाकर 52 करना समय एवं पिछड़े समाज की मांग है। हमारी पार्टी इस मुद्दे को लगातार उठाने एवं संघर्ष करने का काम कर रही है। उन्होनें कहा कि मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए सच्चर कमिटी बनी थी। सच्चर कमिटि सरकार को कई वर्षों पहले रिपोर्ट भी दे दी, लेकिन अभी तक रिपोर्ट लागू नहीं हो सका।

उन्होंने कहा कि आजादी के पहले एवं आजादी के बाद निचली एवं ऊपरी आदालत में जज का परिवार ही 99 प्रतिषत जज बनता था फिर भी आज तक किसी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया और न ही जजों की नियुक्ति के लिए जुडिषरी कमीषन बनाया। ऐसे में कॉलेजियम सिस्टम को समाप्त कर जुडिषरी सर्विस कमीषन बनाना समय एवं पिछड़ा-दलित समाज की माँग है। मैं इस मुद्दे को पूरी मजबुती से उठा रहा हूँ और उठाते रहूँगा, लेकिन आज सत्ता पक्ष एवं विपक्ष इस मुद्दे उठाने की हिम्मत नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिहार के कई महापुरूषों को भारत रत्न देने के लिए विधान सभा से प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजने का काम किया और कई महापुरूषों को भारत रत्न भी मिला लेकिन मेरे पिता अमर शहीद जगदेव प्रसाद कीे हत्या के 49 साल होने पर भी कोई भी सरकार ने भारत रत्न देने हेतु इस दिषा में कोई पहल नहीं किया। जबकि मैं लगातार भारत रत्न देने की माँग करता हूँ।

 नागमणि ने कहा कि वहीं मेरे पिता की हत्या का 49 साल हो गया लेकिन अभी तक कोई भी सरकार ने हत्या का उच्चस्तरीय जाँच नहीं करवाई बिहार एवं देश के पिछड़ा-दलित-मुसलमान, शोषित-पीड़ित जानना चाहता है कि शहीद जगदेव प्रसाद की हत्या किसने कराई और किसके इषारे पर की गई, मैं इस धरना के माध्यम से बाबूजी की हत्या की जाँच सीबीआई से कराने की माँग करता हूँ।

धरना को संबंधित करते हुए कॉउंसिल ऑफ इस्लामिक रिसर्च सेंटर के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहजहां अहमद ने कहा कि देष की आजादी के बाद मुसलमान एवं कोईरी समाज की स्थिति लगभग एक जैसी है। दोनों समाज ने हमेषा पिछलग्गू बनने का काम किया है और कर रहा है इसलिए नागमणि जी एवं हमने मिलकर बिहार में एक नया समीकरण कोईरी-मुस्लिम समीकरण बनाने की कवायद में लग चुके है। ऐसे तो नागमणि जी तमाम जाति-सम्प्रदाय बिहार-झारखंड के मजबुत लीडर है लेकिन हर राजनीतिक दल को अपना आधार वोट भी जरूरी है। ऐसे में शोषित इंकलाब पार्टी का आधार वोट कोईरी-मुस्लिम बनाने के लिए कवायद तेज करना जरूरी है और इसमें शत-प्रतिषत हम कामयाब होंगे, ऐसी मेरी उम्मीद है।

 

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਕੀ ਹੈ HPV ਵਾਇਰਸ ਅਤੇ ਕਿਹੜੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਇਸ ਦਾ ਜ਼ਿਆਦਾ ਖ਼ਤਰਾ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ?

31 Aug 2024 4:48 PM

\'ਦਸਤਾਰ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਮੈਂ ਅਧੂਰਾ ਹਾਂ\', ਦੇਖੋ Yograj ਨੇ ਜ਼ਿੰਦਗੀ \'ਚ ਕਿਹੜਾ ਕੀਤਾ ਸੀ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਗੁਨਾਹ

31 Aug 2024 4:46 PM

\'ਦਸਤਾਰ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਮੈਂ ਅਧੂਰਾ ਹਾਂ\', ਦੇਖੋ Yograj ਨੇ ਜ਼ਿੰਦਗੀ \'ਚ ਕਿਹੜਾ ਕੀਤਾ ਸੀ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਗੁਨਾਹ

31 Aug 2024 4:44 PM

ਦੇਖੋ Dhanveer ਅੱਜ ਵੀ ਜਦੋ Lucky ਅਤੇ Navdeep ਨੂੰ ਦੇਖਦੇ ਨੇ ਤਾਂ ਕਿਹੜੀ ਪੁਰਾਣੀ Memory ਅਉਂਦੀ ਹੈ ਯਾਦ

31 Aug 2024 4:41 PM

ਬੱਚੇ ਹੁੰਦੇ ਨੇ ਰੱਬ ਦਾ ਰੂਪ, Ajay Singh ਦੀ Interview ਦੇਖ ਤੁਸੀਂ ਵੀ ਕਰੋਗੇ ਮਹਿਸੂਸ, ਸੁਣੋ Dev Kharoud ਨਾਲ

30 Aug 2024 7:23 PM

MOOSEWALA\'S NEW SONG \'ATTACH\' RELEASED - Steel Banglez ft Fredo | ਟੁੱਟਣ ਵਾਲੇ ਨੇ RECORD

30 Aug 2024 6:56 PM