यह घटना सिर्फ मुकेश सहनी जी के लिए ही नहीं, प्रदेश भर के तमाम लोगों के लिए दुखद है- पप्पू यादव
Patna News In Hindi: पटना, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दरभंगा जिला के सुपौल गांव में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी से घर पर मुलाकात की और अपनी गहरी संवदेना व्यक्त किया। सहनी जी के पिताजी बेहद सज्जन आदमी थी। किसी के साथ उनका कोई विवाद तक नहीं था।
बावजूद इसके जिस बेरहमी से उन्हें मारा गया है, उससे रूह कांप जाती है। यह घटना सिर्फ मुकेश सहनी जी के लिए ही नहीं, प्रदेश भर के तमाम लोगों के लिए दुखद है। घटना की जानकारी के बाद मेरी मां भी रोने लगी। बाबू जी भी परेशान हो गए।
इसलिए मेरा मानना है और सरकार से अपील है कि मामले में जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए और 3 महीने के अंदर स्पीडी ट्रायल से उनको फांसी की सजा मिले। मुकेश सहनी जी के साथ आज सभी लोग मजबूती से खड़े हैं।
(For More News Apart from Purnia MP Pappu Yadav Met Mukesh Sahni At Home news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)