खबरे |

खबरे |

कंझावला घटना: पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार के संकेत नहीं, 12 किमी तक घसीटने से...
Published : Jan 4, 2023, 10:42 am IST
Updated : Jan 4, 2023, 10:42 am IST
SHARE ARTICLE
Kanjhawala incident: There is no sign of rape in the post mortem report of the victim, after being dragged for 12 km...
Kanjhawala incident: There is no sign of rape in the post mortem report of the victim, after being dragged for 12 km...

दिल्ली के कंझावला में हुई घटना में मरने वाली 20 वर्षीय युवती का मंगलवार शाम भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया।

New Delhi : नए साल पर बाहरी दिल्ली में एक कार द्वारा अंजलि सिंह नामक युवती को टक्कर मारने और 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने के दो दिन बाद, मृतका की सहेली ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। वहीं, पीड़िता की प्रारंभिक अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार चोट से ऐसे कोई संकेत नहीं मिले कि पीड़िता का यौन उत्पीड़न हुआ।

दिल्ली के कंझावला में हुई घटना में मरने वाली 20 वर्षीय युवती का मंगलवार शाम भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने अंजलि की दोस्त का पता लगाया। अंजलि की दोस्त ने कहा कि वे नए साल की पूर्व संध्या पर एक होटल में कुछ दोस्तों से मिलने गई थीं और आरोप लगाया कि ‘नशे में’ होने के बावजूद, पीड़िता पार्टी के बाद स्कूटी चलाना चाहती थी।

अन्य चश्मदीद गवाहों के विपरीत, पीड़िता की दोस्त ने दावा किया कि उस कार में कोई संगीत नहीं बज रहा था जिसने उन्हें टक्कर मारी थी। साथ ही उसने दावा किया कि ड्राइवर को पता था कि अंजलि पहियों के नीचे घिसटती जा रही है।

सहेली ने पत्रकारों को बताया, ‘‘उन्होंने जानबूझकर अपराध किया। वह लगातार चीख रही थी लेकिन उन्होंने कार नहीं रोकी। मैं डर से वहां से भाग गई और किसी को घटना के बारे में नहीं बताया। कार ने उसे दो बार आगे-पीछे घसीटा और फिर तेजी से आगे की ओर चले गए और वह (अंजलि) कार के नीचे और ज्यादा फंस गई...’’

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़िता को बदनाम करने के प्रति आगाह किया और उसकी सहेली के दावों की जांच की मांग की। पुलिस ने कहा कि चश्मदीद के बयान आरोपियों को सजा दिलाने में महत्वपूर्ण सबूत होंगे तथा कुछ और सीसीटीवी फुटेज बरामद किए गए हैं जो रविवार रात की घटनाओं के क्रम को स्थापित करने में मदद कर सकते हैं।

घटना को लेकर और शुरू में पुलिस द्वारा दिखाई गई कथित लापरवाही को लेकर लोगों में रोष बढ़ने के बीच पीड़िता के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।.

‘‘अंजलि को इंसाफ दो’’ लिखे बैनर लिए बड़ी संख्या में लोग पीड़िता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की।.

युवती का पोस्टमार्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) परिसर में एक मेडिकल बोर्ड की निगरानी में किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक युवती की मौत सिर, रीढ़ की हड्डी और निचले अंगों में चोट लगने के परिणामस्वरूप रक्तस्राव होने तथा आघात पहुंचने के चलते हुई।

डॉक्टरों ने आरंभिक रिपोर्ट में कहा है, ‘‘सिर, रीढ़ की हड्डी, बायीं जांघ की हड्डी और दोनों पैरों में गंभीर चोट पहुंचने के परिणामस्वरूप रक्तस्राव हुआ और आघात लगा। सभी चोटें संभवत: वाहन से हुई दुर्घटना और घसीटे जाने के कारण लगीं।’’ डॉक्टरों ने कहा कि हालांकि, अंतिम रिपोर्ट रासायनिक विश्लेषण और जैविक नमूनों की रिपोर्ट मिलने के बाद दी जाएगी।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, ‘‘रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि कोई भी चोट यौन उत्पीड़न का साक्ष्य नहीं देती है। अंतिम रिपोर्ट आने वाले समय में प्राप्त होगी। मामले की जांच जारी है।’’

अंजलि सिंह के चाचा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वे रिपोर्ट से संतुष्ट हैं।

नये साल के पहले ही दिन तड़के अंजलि की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और कार में फंस गयी अंजलि को वे लोग करीब 12 किलामीटर तक सड़कों पर घसीटते रहे जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शव बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क किनारे पड़ा मिला।. आरोपी सबसे पहले नए साल के मौके पर हरियाणा के मुरथल में ढाबे पर खाना खाने गए थे। घटना के समय वे नशे में थे और लौटते समय अंजलि की स्कूटी में टक्कर मार दी।.

अंजलि सिंह की सहेली ने बताया कि वे शनिवार की रात अपने दोस्तों से मिलने एक होटल में गई थीं।.

उसने दावा किया, अंजलि शराब के नशे में थी और उसने स्कूटी चलाने नहीं देने पर चलते दुपहिया से कूदने की धमकी भी दी। पीड़िता की दोस्त ने दावा किया, ‘‘हम देर रात करीब 1:45 बजे होटल से निकले। वह (अंजलि) स्कूटी चलाना चाहती थी, लेकिन मैंने कहा कि मैं चलाउंगी। जब हम वहां से निकल गए और रास्ते में थे तो अंजलि ने कहा कि अगर उसे स्कूटी नहीं चलाने दी तो वह चलते दुपहिया से कूद जाएगी। उसने कहा कि यह मेरी स्कूटी है और मैं चलाउंगी।’’.

उसने दावा किया, ‘‘मैंने उसे स्कूटी चलाने दी। कुछ दूर ही चलने पर हम ट्रक को टक्कर मारते-मारते बचे। हालांकि मैं पीछे बैठी थी, लेकिन फिर भी ब्रेक लगाने में कामयाब रही। फिर हम वहां से चले और आगे बढ़े। लेकिन एक अन्य कार ने हमारी स्कूटी को टक्कर मार दी। अंजलि कार के नीचे फंस गई, जबकि मैं सड़क की दूसरी ओर जा गिरी।’’

पीड़िता की दोस्त ने बताया कि उसे भी आंखों पर हल्की चोटें आयीं लेकिन अंजलि कार के नीचे फंस गई। पीड़िता की दोस्त ने दावा किया, ‘‘कार रूकी नहीं। वह चलती रही और फिर उन्होंने कार बैक की और फिर तेजी से आगे रवाना हो गई। कार में कोई संगीत नहीं बज रहा था।’’

इससे पहले दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, हुड्डा ने कहा कि उन्हें एक युवती का पता चला है जो घटना के समय पीड़िता के साथ थी।.

हुड्डा ने कहा कि चूंकि वह डरी हुई थी, इसलिए जब दुर्घटना हुई तो वह अपनी दोस्त को छोड़कर भाग गई।

पुलिस द्वारा बरामद सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता नववर्ष पार्टी के बाद देर रात करीब पौने दो बजे एक होटल से निकलते हुए दिखाई दे रही है। उसने गुलाबी टी-शर्ट पहनी हुई थी और उसकी सहेली लाल कपड़े में थी।

मंगलवार को एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें दुर्घटना से कुछ घंटे पहले पीड़िता और दोस्त एक होटल के बाहर झगड़ रही थीं। पुलिस ने बताया कि दोनों ने होटल में चार-पांच अन्य लोगों के साथ पार्टी की थी। सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता और उसकी दोस्त स्कूटी पर जाते दिखी हैं और विपरीत दिशा से एक कार आती दिखी है।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने कार पर लगे खून के नमूने ले लिए हैं और उनका मिलान जौंटी गांव के पास मिले खून के नमूने से करेगी, जहां से शव बरामद किया गया था। एक सूत्र ने कहा, ‘‘इससे यह स्थापित हो जाएगा कि खून पीड़िता का ही है।’’

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवती के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस मामले के लिए सर्वश्रेष्ठ वकील नियुक्त करेगी। मुख्यमंत्री ने युवती की मां से भी बात की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी।

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने कथित रूप से आरोपियों को बचाने के लिए बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को बर्खास्त करने की मांग की। 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਕੀ ਹੈ HPV ਵਾਇਰਸ ਅਤੇ ਕਿਹੜੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਇਸ ਦਾ ਜ਼ਿਆਦਾ ਖ਼ਤਰਾ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ?

31 Aug 2024 4:48 PM

\'ਦਸਤਾਰ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਮੈਂ ਅਧੂਰਾ ਹਾਂ\', ਦੇਖੋ Yograj ਨੇ ਜ਼ਿੰਦਗੀ \'ਚ ਕਿਹੜਾ ਕੀਤਾ ਸੀ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਗੁਨਾਹ

31 Aug 2024 4:46 PM

\'ਦਸਤਾਰ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਮੈਂ ਅਧੂਰਾ ਹਾਂ\', ਦੇਖੋ Yograj ਨੇ ਜ਼ਿੰਦਗੀ \'ਚ ਕਿਹੜਾ ਕੀਤਾ ਸੀ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਗੁਨਾਹ

31 Aug 2024 4:44 PM

ਦੇਖੋ Dhanveer ਅੱਜ ਵੀ ਜਦੋ Lucky ਅਤੇ Navdeep ਨੂੰ ਦੇਖਦੇ ਨੇ ਤਾਂ ਕਿਹੜੀ ਪੁਰਾਣੀ Memory ਅਉਂਦੀ ਹੈ ਯਾਦ

31 Aug 2024 4:41 PM

ਬੱਚੇ ਹੁੰਦੇ ਨੇ ਰੱਬ ਦਾ ਰੂਪ, Ajay Singh ਦੀ Interview ਦੇਖ ਤੁਸੀਂ ਵੀ ਕਰੋਗੇ ਮਹਿਸੂਸ, ਸੁਣੋ Dev Kharoud ਨਾਲ

30 Aug 2024 7:23 PM

MOOSEWALA\'S NEW SONG \'ATTACH\' RELEASED - Steel Banglez ft Fredo | ਟੁੱਟਣ ਵਾਲੇ ਨੇ RECORD

30 Aug 2024 6:56 PM