खबरे |

खबरे |

What is Breast Cancer: अब हिना खान हुई ब्रेस्ट कैंसर का शिकार, जानें कैसे करते हैं इसकी पहचान, महिलाएं हो रही इसका शिकार
Published : Jun 28, 2024, 2:17 pm IST
Updated : Jun 28, 2024, 2:17 pm IST
SHARE ARTICLE
What is breast cancer? Know how to identify it
What is breast cancer? Know how to identify it

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा है कि  मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है।

What is breast cancer? टेलिविजन से लेकर बॉलीवुड तक में काम कर अपनी एक अगल पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर का सामना कर रही है.  एक्ट्रेस स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित है. हिना खान ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा है कि  मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है। एक्ट्रेस ने बताया कि मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर जरूरी काम करने के लिए तैयार हूं।"

पिछले कुछ सालों में ब्रेस्ट कैंसर का खौंफ देखने को मिला है.  ऐसे में सभी को इससे सावधान रहने की जरूरत है और आप ऐसा तभी  कर सकते हैं जब इसके बारे में आपको जानकारी होगी.  तो चलिए आज इस आर्टिकल में  ब्रेस्ट कैंसर और इससे बचाव के बारे में जानते  हैं.

ब्रेस्ट कैंसर क्या है? (What is breast cancer?)

स्तन कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें स्तन के लोब्यूल, नलिकाओं या आसपास के संयोजी ऊतक की कोशिकाएँ असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। इन स्तन कोशिकाओं के तेजी से विभाजन के कारण स्तन में गांठ या द्रव्यमान बनता है जो बढ़ता है और कुछ मामलों में रक्त वाहिकाओं, लिम्फ नोड्स या शरीर के अन्य क्षेत्रों में मेटास्टेसाइज़ (फैलता) हो जाता है। हालाँकि स्तन कैंसर महिलाओं में अधिक आम है, लेकिन यह पुरुषों में भी विकसित हो सकता है।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और संकेत (breast cancer symptoms in hindi)

स्तन कैंसर (breast cancer) के लक्षण:
• स्तन या बगल के क्षेत्र में लगातार दर्द होना
• स्तन की त्वचा का लाल होना
• स्तन में कठोर और दर्द रहित गांठ होना
• एक या दोनों निपल्स पर दाने होना
• स्तन के आकार में बदलाव होना
• निप्पल से तरल डिस्चार्ज होना जिसमें ब्लड हो सकता है
• निप्पल का उल्टा होना
• स्तन या निप्पल में जलन या सिकुड़न होना

यहां आपको बता दे कि ब्रेस्ट में गांठ होने के लक्षण का पता नहीं चलता है। यदि आप स्तनों में गांठ महसूस करते हैं, तो घबराएं नहीं, अधिकांश स्तन गांठ कैंसर नहीं होता है। हालांकि, स्तन पर किसी भी तरह की गांठ नजर आने पर जांच के लिए डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

ब्रेस्ट कैंसर के कारण और उपाय

बता दे कि ब्रेस्ट कैंसर कैसे होता है या ब्रेस्ट कैंसर क्यों होता है इसका सटीक कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन कुछ चीजें इसके होने की संबावना को बनाते हैं। 

जैसे- 
• उम्र:  ब्रेस्ट कैंसर की संबावना बढ़ती उम्र के साथ बढ़ता है.
• अगर आपके घर में किसी को पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ था या है तो  इसके होने की संभावना है.
• महिलाओं में पहले स्तन कैंसर का निदान किया जा चुका है, उनमें इस बीमारी के होने की संभावना अधिक होती है।
• एस्ट्रोजन के लिए विस्तारित जोखिम स्तन कैंसर के जोखिम को बढ़ाते है।
• अधिक वजन वाली महिलाओं में भी स्तन कैंसर के विकास का रिस्क हाई एस्ट्रोजन लेवल के कारण ज्यादा होता हैं.
• शराब के सेवन की नियमित और उच्च मात्रा स्तन कैंसर के विकास के जोखिम को बढ़ाती है। 
• जो महिलाएं शराब का सेवन करती हैं उनमें स्तन कैंसर का खतरा अधिक होता है।
• NCI के अध्ययनों के अनुसार, मौखिक गर्भनिरोधक लेने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा थोड़ा बढ़ सकता है।

अमेरिकन कॉलेज ऑफ ओब्स्टेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट (ACOG) की सलाह है कि 20 और 30 के दशक में महिलाओं को हर एक से तीन साल में एक बार स्तन की जांच करवानी चाहिए और 40 साल की उम्र के बाद, यह हर साल किया जाना चाहिए।

ACOG का सुझाव है कि महिलाओं को अपने 20 के दशक में शुरू होने वाले स्तन स्व-जांच यानी स्तन की जांच खुद करनी चाहिए। जो महिलाएं स्तन की जांच स्वयं करने का निर्णय लेती हैं, उनके पास प्रमाणित चिकित्सक द्वारा अपनी तकनीक होनी चाहिए। स्तन सेल्फ-टेस्ट के दौरान देखे गए किसी भी लक्षण को डॉक्टर को तुरंत सूचित किया जाना चाहिए।

जिन महिलाओं को छाती के कैंसर (Cancer) के लक्षण का खतरा बढ़ जाता है, उन्हें अपने वार्षिक मैमोग्राम के साथ अपने स्तनों की वार्षिक एमआरआई करवानी चाहिए। यह पता लगाने के लिए कि क्या आपको स्तन रोग का खतरा है, अपने डॉक्टर से सलाह लें।


 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM