खबरे |

खबरे |

Kota Student Suicide: कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या; पीजी में पंखे से लटका मिला शव
Published : Feb 2, 2024, 4:00 pm IST
Updated : Feb 2, 2024, 4:00 pm IST
SHARE ARTICLE
Another student commits suicide in Kota News In Hindi
Another student commits suicide in Kota News In Hindi

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Another student commits suicide in Kota News In Hindi: राजस्थान के कोटा में कोचिंग ले रहे छात्रों द्वारा आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 12 दिनों में आत्महत्या का तीसरा मामला सामने आया है.  ताजा मामले में 27 वर्षीय एक छात्र अपने पीजी में पंखे से लटका हुआ पाया गया। घटना का पता तब चला जब टिफिन कमरे के बाहर रखा गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

विज्ञान नगर थाने की SHO कौशल्या ने कहा- छात्र नूर मोहम्मद, यूपी के गोंडा जिले के वीरपुर का रहने वाला था. वह कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक पीजी में रह रहा था. पीजी संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि छात्र मेस से टिफिन मंगवाता था. 31 जनवरी को मेस वाला व्यक्ति टिफिन कमरे के बाहर छोड़ गया। 1 फरवरी की शाम वह फिर टिफिन लेकर आया। इसी बीच पहले वाला टिफिन कमरे के बाहर रखा मिला। जब इसे खोला गया तो यह भरा हुआ था।

जब उसने दरवाजा खटखटाया तो छात्रा ने कमरा नहीं खोला। इस पर टिफिन वाले ने पीजी मैनेजर को बताया। उन्होंने खिड़की से देखा कि छात्र पंखे से लटका हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस ने गेट तोड़कर शव को नीचे उतारा। संभावना है कि छात्रा ने 31 जनवरी को आत्महत्या की, जिसका खुलासा एक फरवरी को हुआ।

थानेदार ने बताया कि छात्र ने फिलहाल किसी कोचिंग में दाखिला नहीं लिया था. परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक उनका चयन बीटेक में हो गया था और उसे चेन्नई में कॉलेज में एडमिशन मिला था. अब वह कोटा में रहकर ऑनलाइन क्लास ले रहा था। डीएसपी धर्मवीर ने कहा- छात्र ने 2016 से 2019 तक कोटा के एक कॉलेज से जेईई की पढ़ाई की थी। साल 2019 के बाद उसे कोटा में किसी भी कोचिंग में दाखिला नहीं मिला.

बता दें कि साल 2024 में कोटा में छात्र आत्महत्या की यह तीसरी घटना है. इससे पहले 29 जनवरी को एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 12वीं कक्षा की छात्रा निहारिका जेईई की तैयारी कर रही थी। वहीं NEET की तैयारी कर रहे एक छात्र ने 23 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी.  मोहम्मद जैद (19) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था।

(For more news apart from Another student commits suicide in Kota News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)

Location: India, Rajasthan, Kota

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM