खबरे |

खबरे |

हैदराबाद : बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग , छह लोगों की मौत
Published : Mar 17, 2023, 11:43 am IST
Updated : Mar 17, 2023, 11:43 am IST
SHARE ARTICLE
Hyderabad: A massive fire broke out in a multi-storey building, six people died (फोटो साभार सोशल मीडिया)
Hyderabad: A massive fire broke out in a multi-storey building, six people died (फोटो साभार सोशल मीडिया)

बचाव अभियान की निगरानी कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार आधी रात के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

हैदराबाद : हैदराबाद के सिकंदराबाद में एक बहुमंजिला वाणिज्यिक परिसर में आग लगने के बाद कथित तौर पर दम घुटने से चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स’ की पांचवीं मंजिल पर दमकल कर्मियों को छह लोग बेहोश मिले थे, जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

एक चिकिस्तक ने बताया कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही इन छह लोगों की मौत हो चुकी थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी, लेकिन आशंका है कि इन लोगों की जान दम घुटने की वजह से गई। उन्होंने कहा कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि ‘हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म’ का इस्तेमाल कर इमारत से 12 लोगों को निकाला गया और दम घुटने से बेहोश हुए छह लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।  पीड़ित तेलंगाना के वारंगल, महबूबाबाद और खम्मम जिलों से थे। अधिकारियों ने कहा कि मृतक एक मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत थे, जिसका कार्यालय परिसर में ही स्थित है। उन्होंने बताया कि सभी मृतक 25 वर्ष से कम उम्र के थे और हाल ही में कंपनी में नियुक्त हुए थे। 

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, परिसर में आग बृहस्पतिवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास लगी। इस परिसर में कई निजी कंपनियों के कार्यालय और कपड़ों व इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की दुकानें हैं।. अधिकारियों के मुताबिक, आग बुझाने के लिए दमकल की 10 से अधिक गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आठ मंजिला इमारत की एक मंजिल से बड़ी लपटें निकल रही थीं और पूरे परिसर में धुआं भरा नजर आ रहा था।

बचाव अभियान की निगरानी कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार आधी रात के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि आग इमारत की पांचवीं मंजिल में लगने का संदेह है और प्रारंभिक जांच में इसके लिए शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार ठहराया गया है।

Location: India, Telangana, Hyderabad

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM