खबरे |

खबरे |

ओडिशा में भारी बारिश, अगले 48 घंटों में और बारिश होने की संभावना
Published : Sep 20, 2023, 5:34 pm IST
Updated : Sep 20, 2023, 5:34 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

पिछले 24 घंटों में राज्य में औसतन 23.7 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 242 फीसदी अधिक है।

भुवनेश्वर: ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई तथा मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय दक्षिण-पश्चिम मानसून के बीच बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण तथा कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण राज्य में भारी बारिश हुई।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में औसतन 23.7 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 242 फीसदी अधिक है। अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। पिछले 24 घंटों में कोरापुट जिले में मूसलाधार बारिश हुई है। शहर में सबसे अधिक 168 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा नंदपुर (137 मिमी), सिमलिगुडा (103 मिमी) और जयपोर (100.8 मिमी) का स्थान रहा। एक अधिकारी ने बताया कि बारिश से जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

उन्होंने कहा कि राज्य के दक्षिणी क्षेत्र के अलावा, कटक और भुवनेश्वर सहित तटीय और आंतरिक जिलों में भी अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी। मौसम कार्यालय ने बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कालाहांडी, कंधमाल, सोनपुर, बोलांगीर, बौध, संबलपुर, अंगुल, बारगढ़ और झारसुगुड़ा के लिये भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता भक्त रंजन मोहंते ने कहा कि फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, हीराकुड बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है।

Location: India, Odisha, Bhubaneswar

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM