खबरे |

खबरे |

हिमाचल नहीं उत्तराखंड का है यह वायरल वीडियो, Fact Check रिपोर्ट
Published : Jun 25, 2024, 3:07 pm IST
Updated : Jun 25, 2024, 3:07 pm IST
SHARE ARTICLE
viral video is from Uttarakhand, not Himachal, Fact Check report
viral video is from Uttarakhand, not Himachal, Fact Check report

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हिमाचल का नहीं बल्कि उत्तराखंड के केम्पटी फॉल इलाके का है।

Claim

हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से साथ हुए थप्पड़ कांड के बाद पंजाब और हिमाचल के लोगों के बीच झगड़े सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं और पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग जगहों से मारपीट की घटनाएं भी सामने आई हैं। अब इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि हिमाचल में एक और पंजाबी परिवार के साथ मारपीट की गई।

इंस्टाग्राम अकाउंट "harfpunjabtv" ने वायरल वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि दावा किया जा रहा है कि हिमाचल में एक और पंजाबी परिवार के साथ मारपीट की गई।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हिमाचल का नहीं बल्कि उत्तराखंड के केम्पटी फॉल इलाके का है। बहसबाज़ी के दौरान हुए झगड़े को सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक रंग दे कर वायरल किया जा रहा है।

Investigation 

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में हमें ढाबे के बोर्ड पर कुछ मोबाइल नंबर लिखे मिले और केम्पटी फॉल्स भी लिखा हुआ दिखा।

आपको बता दें कि केम्पटी फॉल्स उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत एक पर्यटन स्थल है।

अब हमने वीडियो में दिख रहे नंबरों पर एक-एक कर कॉल किया।

वीडियो में दिख रहे बिधान वैष्णो ढाबा के मालिक अतुल ने हमसे वीडियो की पुष्टि की और स्पष्ट किया कि मामला उत्तराखंड का है और करीब एक महीने पुराना है। हमसे बात करते हुए, अतुल ने कहा, "यह मामला उत्तराखंड के केम्पटी फॉल इलाके का है और वीडियो में यह मेरा ढाबा है। मेरे ढाबे के एक स्टाफ सदस्य ने एक सरदार जी को ढाबे पर आने के लिए कहा, जिसके दौरान बहस हुई और मेरे स्टाफ के व्यक्ति को सरदार जी ने थप्पड़ मार दिया और पुलिस सहायता के बाद मामला सुलझा लिया गया था।''

इसी तरह जब हमने वीडियो में दिख रहे दूसरे नंबर पर कॉल किया तो हमारी बात उसी ढाबे के एक पुराने संचालक से हुई। हमसे बात करते हुए उन्होंने ये भी साफ कहा कि ये वीडियो उत्तराखंड का है और मामला करीब एक महीने पुराना है।

इस मामले में हमने केम्पटी थाने के SHO अमित शर्मा से भी बात की। हमसे बात करते हुए अमित शर्मा ने कहा, ''यह मामला हिमाचल का नहीं बल्कि उत्तराखंड के केम्पटी का है और इस मामले में कोई धार्मिक एंगल नहीं है। विवाद खाने के बिल को लेकर हुआ था और किसी भी पक्ष ने मामले की सूचना थाने में नहीं दी थी। यह मामला करीब एक महीने पुराना है और मामले का निपटारा मौके पर ही हो गया था।''

Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हिमाचल का नहीं बल्कि उत्तराखंड के केम्पटी फॉल इलाके का है। बहसबाज़ी के दौरान हुए झगड़े को सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक रंग दे कर वायरल किया जा रहा है।

Result- Misleading

Our Sources:

Physical Verification Quote Over Call With Atul (An Dhabha Owner Present At Situation)

Physical Verification Quote Over Call With Previous Dhabha Owner Present At Situation As Well

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें  "Factcheck@rozanaspokesman.com"  पर ई-मेल करें।

(25 जून 2024 को इस खबर में केम्पटी थाने के SHO अमित शर्मा का बयान अपडेट किया गया है। इस अपडेट का खबर के नतीजे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM