खबरे |

खबरे |

Fact Check: सुप्रिया श्रीनेत ने 2012 में नहीं किया था सोनिया गांधी पर हमला, वायरल हो रहा Tweet का Screenshot फर्जी है
Published : Jun 27, 2024, 1:35 pm IST
Updated : Jun 27, 2024, 5:06 pm IST
SHARE ARTICLE
 Fact Check Fake Tweet Of Congress Leader Supriya Shrinate Attacking Sonia Gandhi viral on Social Media
Fact Check Fake Tweet Of Congress Leader Supriya Shrinate Attacking Sonia Gandhi viral on Social Media

वायरल हो रहा ट्वीट फर्जी है और सुप्रिया ने खुद इस वायरल दावे का खंडन किया है।

Claim
सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में मौजूदा कांग्रेस आईटी सेल प्रमुख और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर हमला करते देखा जा सकता है। यह ट्वीट 24 अप्रैल 2012 का है और इसमें सुप्रिया को सोनिया गांधी को डांसर कहकर उनका अपमान करते हुए देखा जा सकता है। अब यह ट्वीट वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि सुप्रिया श्रीनेत ने 2012 में सोनिया गांधी पर हमला बोला था।

X यूज़र "Yogi Devnath" ने वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, "सोनिया गांधी इटली में डांससर थी ये मैं नहीं कह रहा हूँ सुप्रिया श्रीनेत कह रही है"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। वायरल हो रहा ट्वीट फर्जी है और सुप्रिया ने खुद इस वायरल दावे का खंडन किया है।

Investigation 

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस ट्वीट को ध्यान से देखा। हमने पाया कि ट्वीट के स्क्रीनशॉट में साझा की गई तस्वीर बहुत छोटी दिख रही है, जबकि सामान्य ट्वीट में ऐसा नहीं होता है।

Fake Tweet                          Fake Tweet

अब हमने इस ट्वीट में लिखे अक्षरों को ट्विटर सर्च पर खोजा लेकिन हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। इन बातों से यह आशंका पैदा हो गई कि वायरल ट्वीट फर्जी है।

SearchSearch

अब हम आगे बढ़े और कीवर्ड सर्च के जरिए मामले से जुड़ी खबरें तलाशनी शुरू कीं। आपको बता दें कि इस मामले में हमें कोई पुष्ट खबर तो नहीं मिली, लेकिन कई ऐसी खबरें मिलीं जिनमें इस ट्वीट को फर्जी बताया गया।

अब हमने इस पोस्ट के बारे में सुप्रिया श्रीनेत से संपर्क किया। हमारे साथ बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस परिवार से हूं। मेरे पिता 2009 से 2014 तक कांग्रेस सांसद थे और मैं हमेशा से सोनिया गांधी जी की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। मैंने कभी भी अपने अकाउंट से ऐसा कोई ट्वीट शेयर नहीं किया। 2012 में भी नहीं जैसा कि फर्जी स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। एक तरफ तो वे मुझे 'कांग्रेस पत्रकार' कहते हैं और दूसरी तरफ इस तरह का स्टंट करते हैं। मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी जिन्होंने इस वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है।''

Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। वायरल हो रहा ट्वीट फर्जी है और सुप्रिया ने खुद इस वायरल दावे का खंडन किया है।

Result: Morphed

Our Sources

Physical Verification Quote Over Chat With Congress Leader Supriya Shrinate 

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें  "Factcheck@rozanaspokesman.com"  पर ई-मेल करें।
 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM