खबरे |

खबरे |

Lionel Messi News: रिटायर होगी मेसी की 10 नंबर जर्सी, अर्जेंटीना देगा वर्ल्ड चैंपियन कप्तान का सम्मान
Published : Jan 1, 2024, 5:27 pm IST
Updated : Jan 1, 2024, 5:27 pm IST
SHARE ARTICLE
  Lionel Messi number 10 jersey will be retired, Argentina will honor the world champion captain
Lionel Messi number 10 jersey will be retired, Argentina will honor the world champion captain

मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने पिछले साल कतर में फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीता था. टीम 36 साल बाद विश्व विजेता बनी.

Lionel Messi News: लियोनेल मेसी के संन्यास के बाद उनकी 10 नंबर जर्सी को भी अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम रिटायर कर देगी। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने मेसी को सम्मानित करने के लिए यह फैसला लिया है. बता दे कि मेसी ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास नहीं लिया है.

मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने पिछले साल कतर में फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीता था. टीम 36 साल बाद विश्व विजेता बनी. फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराया। स्पेनिश अखबार मार्का ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) के अध्यक्ष क्लाउडियो तापिया के हवाले से कहा कि जब मेसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेंगे, तो किसी और को उनकी 10 नंबर की जर्सी पहनने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मेस्सी के सम्मान में 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया जाएगा। हम उनके लिए बस इतना ही कर सकते हैं.

मेसी से पहले डिएगो माराडोना ने भी अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए 10 नंबर की जर्सी पहनी थी. अर्जेंटीना ने 2002 में माराडोना के सम्मान में इस जर्सी को रिटायर करने की कोशिश की लेकिन अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ के सख्त नियमों के कारण ऐसा नहीं हो सका। फीफा के नियमों के मुताबिक, टीमों को 1 से 23 नंबरों का इस्तेमाल करना ही होगा। ऐसे में भविष्य में किसी को मजबूरी में ये जर्सी लेनी पड़ सकती है.

2016 में लिया था सन्यास फिर की थी वापसी

2016 में कोपा अमेरिका फाइनल हारने के बाद मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया, लेकिन फिर एक्शन में लौट आए। दरअसल, 2014 वर्ल्ड कप फाइनल में जर्मनी से हार और कोपा अमेरिका में चिली से हार के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि मेसी आगे नहीं खेलेंगे। उन्होंने 2016 में संन्यास भी ले लिया, लेकिन फिर वापसी की और तब से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 180 मैचों में 106 गोल किए हैं। उन्होंने 2021 में कोपा अमेरिका और 2022 में विश्व कप जीतने के लिए टीम का नेतृत्व किया है। अभी यह साफ नहीं है कि मेसी 2026 फीफा विश्व कप में खेलेंगे या नहीं, लेकिन इससे पहले वह 2024 में अर्जेंटीना के लिए दूसरी बार कोपा अमेरिका जीतना चाहेंगे. बता दें कि कुछ हफ्ते पहले 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मेसी द्वारा पहनी गई 6 जर्सियां ​​एक नीलामी में 7.8 मिलियन डॉलर (करीब 64 करोड़ रुपये) में बिकी थीं।

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM