Breaking News

Breaking News

इस समय करें तरबूज का सेवन, पेट होगा कम, और भी है गजब के फायदे
Published : Mar 12, 2023, 1:28 pm IST
Updated : Mar 12, 2023, 1:28 pm IST
SHARE ARTICLE
Consume watermelon at this time, stomach will be less, there are other amazing benefits
Consume watermelon at this time, stomach will be less, there are other amazing benefits

Watermelon Benefits : आनेवाले हफ्तों  में  जब गर्मी परेशान करेगी तो यह आपको  एनर्जेटिक और ठंडा रखने में मदद करेगा। 

Watermelon Benefits : गर्मी का मौसम आते ही हमारा ध्यान सबसे पहले जूसी और टेस्टी फलों की तरफ जाता है। यह हमारे सेहत के लिए तो अच्छा होता ही है और खाने  में भी काफी टेस्टी होता है।  गर्मियों  में काफी जूसी और ताजे फल ऑप्शन में होते है पर इन सबमे  'तरबूज'  ऐसा फल है जिसे खाने से गर्मी में आपको ढेर सारे फायदे मिलते हैं और यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट होता है।  गर्मियों में हमारे शरीर को सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है और तरबूज खाने से आपके शरीर में पानी की कमी दूर हो जाती  है और इसमें मौजूद विटामिन आपको दिनभर एनर्जेटिक रखता है। 

तो अब जब गर्मी आ गई तो अब आप दिल खोकर तरबूज का सेवन कर सकते है।  तरबूज रसीला और पानी की मात्रा से भरपूर होता है और आपके शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है।  और अब आनेवाले हफ्तों  में  जब गर्मी परेशान करेगी तो यह आपको  एनर्जेटिक और ठंडा रखने में मदद करेगा। 

इस समय करें सेवन 

आप इसे नाश्ते और दोपहर के भोजन के बीच में ही खाएं. आप शाम के समय भी इसका आनंद ले सकते हैं लेकिन रात के समय इसे खाने से बचें क्योंकि इससे आपका पेट खराब हो सकता है.

अगर आप इस गर्मी तरबूज को अपने डाइट में शामिल करते है तो आपको कई फायदे होंगे, आइए जानते है तरबूज खाने के फायदे 

वजन घटाने में है सहायक 

तरबूज में सिट्रलाइन (Citrulline ) होता है, जो शरीर की कोशिकाओं में मौजूद फैट को कम करने में सहायक होता है. तरबूज एक नकारात्मक कैलोरी वाला फल है.

इम्यूनिटी बूस्ट करता है

तरबूज विटामिन सी  का एक बहुत ही अच्छा स्रोत है जो कि इम्यूनिटी को बूस्ट करने में करता है. साथ ही  तरबूज में स्थित विटामिन ए और बीटा-कैरोटीन का स्तर स्वस्थ त्वचा और बालों को बढ़ावा देता है.

आंखों के लिए फायदेमंद 

तरबूज में निश्चित मात्रा में विटामिन ए मौजूद होता है, जिससे आपकी आंखें भी स्वस्थ रहती हैं। 

दांतों का रखता है ख्याल

तरबूज में विटामिन सी मौजूद होता है जो आपके मसूड़ों को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं.  तरबूज खाने से आपके मसूड़े मजबूत हो सकते हैं और आपके मसूड़े को बैक्टीरिया से बचा सकते हैं. यह आपके दांतों को सफेद करने में भी मदद करता है। 

दिल की बीमारियों को रखता है दूर 

तरबूज में लाइकोपीन (Lycopene) होता है, जो दिल से संबंधित सभी तरह की बीमारियों में लाभकारी है. तरबूज शरीर की हड्डियों को भी मजबूत करता है.

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Advertisement

Pratibha Thapliya 2 Child Bodybuilder Mom: Champion bodybuilder in 16 months despite illness

14 Mar 2023 7:15 PM
खर्चा कम मुनाफा डबल! इस Kisaan ने Madhumakhi Palan से कमाई में की बल्ले-बल्ले | Honey Bee Farming

खर्चा कम मुनाफा डबल! इस Kisaan ने Madhumakhi Palan से कमाई में की बल्ले-बल्ले | Honey Bee Farming

Who is Satish Kaushik? Full Biography of Satish Kaushik -Satish Kaushik Latest Bollywood News Update

Who is Satish Kaushik? Full Biography of Satish Kaushik -Satish Kaushik Latest Bollywood News Update

कभी सड़कों पर गुजारी रात | आज करोडों में खेलते हैं | BB 16 Winner MC Stan

कभी सड़कों पर गुजारी रात | आज करोडों में खेलते हैं | BB 16 Winner MC Stan

Advertisement