खबरे |

खबरे |

स्किन केयर के लिए भूलकर भी न करें रसोई के इन मसालों का उपयोग
Published : Oct 12, 2023, 4:47 pm IST
Updated : Oct 12, 2023, 4:47 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

रसोई घर में कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिनका अगर आप स्किन केयर  के लिए इस्तेमाल करती है तो आपकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है। 

New Delhi: आजकल ज्यादात्तर प्रोडक्टस स्किन केयर के नाम पर बस पैसे बनाते है.  स्किन केयर की अगर बात करें तो घरेलू नुस्खे ही हमारे स्किन के लिए बेहत्तर है. इनमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता और नेचुरल होने की वजह से स्किन केयर में इनके इस्तेमाल को सेफ माना जाता है. लेकिन आपके रसोई घर में कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिनका अगर आप स्किन केयर  के लिए इस्तेमाल करती है तो आपकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है। 

तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारें में..... 

सरसों पाउडर

सरसों में कई नेचुरल ऑयल होते हैं, जो त्वचा के लिए हानिकारक हैं। यह स्किन पर रेडनेस, छाले और इरिटेशन का कारण बन सकती है। इसलिए इसका इस्तेमाल भूल कर भी स्किन पर न करें।

लौंग

लौंग या इसके तेल से स्किन पर इरिटेशन हो सकती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा में जलन और एलर्जी भी हो सकती है। इसका इस्तेमाल स्किन केयर में भूलकर भी न करें।

दालचीनी
दालचीनी का इस्तेमाल अगर हम खाने तक ही रखें तो बेहतर है.  त्वचा पर इसके इस्तेमाल से स्किन ऐलर्जी, रेडनेस और जलन हो सकती है। 

हल्दी
 फेस पैक्स में हल्दी का इस्तेमाल बहुत आम बात है, लेकिन यह आपकी त्वचा को पीला बना सकती है। इसलिए इसका ज्यादा इस्तेमाल न करें। 
जायफल
जायफल को त्वचा पर लगाने से आपकी त्वचा पर रेडनेस और इरिटेशन हो सकती है। 

काली मिर्च
काली मिर्च के दानें छोटे और खुरदुरे होते हैं। इस वजह से कई लोग इसका इस्तेमाल स्किन एक्सफोलिएट करने में भी करते हैं, लेकिन यह आपकी त्वचा के लिए बहुत हार्श होती है और इससे माइक्रो टियरिंग यानी त्वचा पर छोटे-छोटे कट लग सकते हैं, जिसके कारण स्किन रेड नजर आने लगती है और इरिटेशन भी होती है।

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM