खबरे |

खबरे |

Stock Market Today: सेंसेक्स 36 अंक चढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी में मामूली गिरावट
Published : Jun 19, 2024, 7:28 pm IST
Updated : Jun 19, 2024, 7:51 pm IST
SHARE ARTICLE
Stock Market Today: Sensex rises 36 points to new record level, Nifty falls slightly
Stock Market Today: Sensex rises 36 points to new record level, Nifty falls slightly

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,569.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Stock Market Today: स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 36 अंक की बढ़त के साथ नये शिखर पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी नुकसान में रहा। कारोबार के दौरान एक समय दोनों सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गये थे लेकिन बाद में किसी ठोस संकेत के अभाव में मुनाफावसूली होने से नीचे आ गए।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों, पूंजीगत वस्तुओं और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली हुई। वहीं बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली देखने को मिली।

बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और यह 36.45 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये शिखर 77,337.59 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 550.49 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,851.63 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर चला गया था।

हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 41.90 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,516 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 106.1 अंक की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 23,664 पर चला गया था।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, "बैंक शेयरों में तगड़ी खरीदारी ने सेंसेक्स को उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती दी। हालांकि वाहन, धातु, तेल एवं गैस, दूरसंचार और रियल्टी शेयरों में निवेशकों के मुनाफावसूली करने से निफ्टी कमजोर हो गया।"

सेंसेक्स के तीस शेयरों में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाइटन, मारुति, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड शामिल हैं। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.91 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि स्मालकैप सूचकांक 0.58 प्रतिशत कमजोर हो गया।

एंजेल वन लिमिटेड में वरिष्ठ विश्लेषक (तकनीकी एवं डेरिवेटिव) ओशो कृष्ण ने कहा, "शुरुआत में मुनाफावसूली होने के बावजूद तेजड़ियों ने जोर लगाया और बाजार को ऊपर की तरफ ले गए। लेकिन अंतिम घंटे में एक बार फिर निवेशक अपना मुनाफा निकालने में लग गए।"

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहे थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, "अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त पड़ने के संकेतों के बीच वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया। बाजार ने फ्रांस में राजनीतिक तनाव और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती दिसंबर तक टलने की आशंका को काफी हद तक दरकिनार किया है।"

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,569.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.14 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। (PTI)

(For More News Apart from Stock Market Today: Sensex rises 36 points to new record level, Nifty falls slightly, Stay Tuned To Rozana Spokesman)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM