खबरे |

खबरे |

स्टेशनरी रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कमरे से फैली कोलकाता हवाई अड्डे पर आग : अधिकारी
Published : Jun 15, 2023, 5:02 pm IST
Updated : Jun 15, 2023, 5:02 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

पट्टाभी ने कहा, “आग एक छोटे-से कमरे में लगी और फिर अन्य हिस्सों में फैली।

कोलकाता : कोलकाता हवाई अड्डे पर बुधवार रात लगी आग एक छोटे-से कमरे से शुरू हुई, जिसका इस्तेमाल विमानन कंपनियां स्टेशनरी रखने के लिए करती हैं। हवाई अड्डे के निदेशक सी पट्टाभी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लगने की असल वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

पट्टाभी ने कहा, “आग एक छोटे-से कमरे में लगी और फिर अन्य हिस्सों में फैली। इस कमरे में विमानन कंपनियां विमानों के प्रस्थान की प्रक्रिया से संबंधित स्टेशनरी रखती हैं।” उन्होंने बताया कि यह कमरा पोर्टल-डी के चेक-इन काउंटर के बगल में है। पट्टाभी ने कहा कि आग लगने की वजह से हवाई अड्डे पर किसी भी विमान के आगमन में कोई देरी नहीं हुई, लेकिन कुछ उड़ानों के प्रस्थान में जरूर विलंब हुआ।.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के चेक-इन क्षेत्र में बुधवार रात नौ बजकर 12 मिनट के आसपास आग लग गई, जिससे वहां मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों के मुताबिक, आग पर बुधवार रात नौ बजकर 40 मिनट के आसपास काबू पा लिया गया था और चेक-इन सेवा रात 10 बजकर 25 मिनट पर बहाल कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार, घटना के संबंध में एक प्रारंभिक रिपोर्ट पहले ही संबंधित एजेंसियों को भेजी जा चुकी है। इससे पहले, पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था, “प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि एयर कंडीशनिंग सिस्टम में आई खराबी के कारण हवाई अड्डे पर आग लगी।” अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे पर आग लगने के कारण 13 विमानों ने देरी से उड़ान भरी।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हम डांसर है कॉल गर्ल नहीं हमारी भी इज्जत है

02 Apr 2024 5:04 PM

#Vicky की मां का #Attitude लोगों को नहीं आया पसंद! बोले- हमारी अंकिता तुम्हारे बेटे से कम नहीं

17 Jan 2024 11:07 AM

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने का एक और कमाल, अब इस मिशन में हासिल की सफलता

11 Aug 2023 7:01 PM

अरे नीचे बैठो...प्रधानमंत्री पर उंगली उठाई तो औकात दिखा दूंगा', उद्धव गुट पर भड़के केंद्रीय मंत्री

11 Aug 2023 6:59 PM

शिमला में नहीं थम रहा बारिश का कहर, देखिए कैसे आंखों के सामने ढह गया आशियाना

11 Aug 2023 6:57 PM